बेलहरा-बाराबंकी।
योगी सरकार ने सख्त आदेश दे रखा है कि सरकारी जमीने हथियाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी ज़मीनो को खाली कराया जाए। लेकिन धरातल पर अधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली के चलते यह आदेश बेमानी साबित हो रहे हैं। अवैध अतिक्रमण कारियो को चिन्हित कर कार्रवाई करना तो दूर सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों की शिकायतो को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है। ग्रामीण उपजिलाधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक गुहार लगा रहे हैं लेकिन कब्ज़ा हटवाना तो दूर उनकी सुनवाई तक नहीं हो रही है।
मामला बाराबंकी ज़िले की फतेहपुर तहसील के बडनापुर ग्राम का है। जहां राजस्व अभिलेखों में खलिहान के तौर पर दर्ज गाटा संख्या 83 व 84 पर गांव के ही दबंग ललित कुमार पुत्र रामदास ने अवैध कब्जा कर रखा है। जब भी ग्रामवासी खलिहान में अपना कोई काम करने की कोशिश करते हैं तो विपक्षी मारपीट पर उतारू हो जाता हैं और जान से मारने की धमकी देता है। गांव के ही विनीत कुमार, मनीष कुमार, अजीत, सीमा देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उप जिलाधिकारी से लेकर जिला अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन दबंग पर कोई कार्रवाई नही होती। जिससे उसके हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान की भूमि से सटे खेतो को आने जाने का सार्वजनिक रास्ता खलिहान से होकर जाता है लेकिन उस पर भी निकलने नहीं दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों की खेती के काम भी बाधित हो रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
4,373
















