Barabanki: दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने CHC में कराया भर्ती

 

निंदूरा-बाराबंकी।
बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कतुरीकला स्थित श्री राम फिलिंग सेंटर के निकट शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिलो की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइको पर सवार सीतापुर जनपद निवासी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया है।

Barabanki: अवैध अतिक्रमण को लेकर IAS आर जगत साईं ने अपनाया कड़ा रुख, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम, मची खलबली

जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कतुरीकला स्थित श्री राम फिलिंग सेंटर के निकट हुए हादसे में एक बाइक सवार सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली अंतर्गत गुलौली गांव निवासी विनोद कुमार व राजेन्द्र प्रसाद जबकि दूसरे बाइक पर सवार सीतापुर जनपद के ही थाना सदरपुर अंतर्गत गोडइचा निवासी ओमकार व उनके साथी श्रवण कुमार घायल हो गए। बताया जाता है कि विनोद बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए मुड़ रहे थे कि तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी। हादसे में सभी दोनों बाइको पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया गया। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज सीएचसी घुंघटेर में कराया जा रहा है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े : Barabanki: जनेस्मा डिग्री कालेज रोड से हटाई गई सड़क किनारे बनी अवैध दुकानें, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी रहे मौजूद

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!