
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के सिरौलीगौसपुर इलाके में दो मोटरसाइकिलो की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र अंतर्गत सिरौलीगौसपुर उधौली मार्ग पर पीठापुर मोड के पास दो मोटरसाइकिलो की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में अरविंद तिवारी एडवोकेट (45 वर्ष) निवासी पुरनिया थाना कोतवाली बदोसरांय व थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम छुलिहा निवासी निशान्त (24 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर धीरेंद्र पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
531
















