Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ में दतौली चौराहा पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर। दोनों सवार गंभीर रूप से घायल, डॉक्टरों ने KGMU ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दतौली चौराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को लखनऊ के KGMU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात लगभग 8 बजे दतौली चौराहा के पास हुआ। आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक्स दूर जा गिरीं और सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे।
घायल युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:
- अनिल दीक्षित, पुत्र माता बदल, निवासी त्रिलोकपुर, थाना लोनीकटरा
- ऋषिकेश, पुत्र केशव राम, निवासी पूरे धनऊ, मजरे गौरा, थाना हैदरगढ़, उम्र लगभग 18 वर्ष
स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हैदरगढ़ पहुंचाया।
KGMU ट्रामा सेंटर रेफर
CHC हैदरगढ़ में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के KGMU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
CRIME: मौसी को मारकर लाश से किया रेप, लाश को संदूक में छिपाकर, नगदी-गहने लेकर फरार हुआ सगा भतीजा
-
योगी सरकार का बड़ा फैसला: पारिवारिक संपत्ति विभाजन विलेख पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क और 5000 रुपये रजिस्ट्री शुल्क
-
Barabanki: श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा, ABVP कार्यकर्ताओं और LLB छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो दर्जन से ज्यादा घायल
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
-
Barabanki: मासूम बच्चों से भरी स्कूल वैन में LPG गैस की अवैध रिफिलिंग, कटघरे में ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















