Barabanki: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, KGMU लखनऊ रेफर

Barabanki:

बाराबंकी के हैदरगढ़ में दतौली चौराहा पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर। दोनों सवार गंभीर रूप से घायल, डॉक्टरों ने KGMU ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश

जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दतौली चौराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को लखनऊ के KGMU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात लगभग 8 बजे दतौली चौराहा के पास हुआ। आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक्स दूर जा गिरीं और सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे।

 

घायल युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • अनिल दीक्षित, पुत्र माता बदल, निवासी त्रिलोकपुर, थाना लोनीकटरा
  • ऋषिकेश, पुत्र केशव राम, निवासी पूरे धनऊ, मजरे गौरा, थाना हैदरगढ़, उम्र लगभग 18 वर्ष

स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद

प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हैदरगढ़ पहुंचाया।

 

KGMU ट्रामा सेंटर रेफर

CHC हैदरगढ़ में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के KGMU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!