Barabanki: देवा मेला टेंडर पर विवाद; ठेकेदार ने मेला कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से की दोबारा टेंडर कराने की मांग

Barabanki:

बाराबंकी के देवा मेला में लोडिंग-अनलोडिंग टेंडर को लेकर विवाद। ठेकेदार ने मेला कमेटी पर मिलीभगत का आरोप लगाया और जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच व पुनः बोली की मांग की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

देवा मेला में लोडिंग-अनलोडिंग के टेंडर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ठेकेदार अंकित सिन्हा ने मेला कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कमेटी के कर्मचारियों ने सांठ-गांठ कर पारदर्शी प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए केवल चुनिंदा लोगों को ही टेंडर में भाग लेने दिया।

 

ठेकेदार का आरोप

अंकित सिन्हा पुत्र ए.के. सिन्हा, निवासी खरगापुर, गोमती नगर विस्तार ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को एक लिखित शिकायत दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि:

  • दिनांक 11-09-2025 को वे देवा मेला में लोडिंग-अनलोडिंग के टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे।
  • वहां पहले से मौजूद तीन लोगों ने अपनी सिक्योरिटी राशि जमा कर अंदर प्रवेश पा लिया।
  • जब अंकित ने सिक्योरिटी जमा करने की बात कही तो मेला कमेटी के कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया और प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिया।
  • इसके बाद उन्हीं तीन लोगों से सांठ-गांठ कर 6.50 लाख रुपये में ठेका तय कर दिया गया।

 

अंकित का कहना है कि यह पूरा मामला मिलीभगत और अपारदर्शिता का है।

 

निष्पक्षता पर उठे सवाल

शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वे स्वयं 7 लाख रुपये तक बोली लगाने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बोली की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, तो केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही अंदर प्रवेश क्यों दिया गया?

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

डीएम से गुहार

अपने पत्र में अंकित सिन्हा ने मांग की है कि:

  • मेला कमेटी द्वारा किया गया मौजूदा टेंडर निरस्त किया जाए।
  • नई बोली प्रक्रिया खुले और पारदर्शी तरीके से कराई जाए।
  • सभी इच्छुक लोगों को भाग लेने का अवसर दिया जाए, ताकि मेला प्रशासन की साख बनी रहे, और राजस्व की भी बढ़ोतरी हो।

 

 

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को भेजी गई इस शिकायत की जांच अभी लंबित है। फिलहाल प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में उचित कदम उठाए जाएंगे।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!