Lucknow:
लखनऊ के काकोरी में बड़ा सड़क हादसा: हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस खाई में पलटी। 5 यात्रियों की मौत और 18 घायल, पुलिस-दमकल टीम ने शुरू किया बचाव कार्य।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ में गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। काकोरी थाना क्षेत्र के बेता नाला पुल, टिकैतगंज के पास हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस (संख्या UP78 LN 1340) अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम
हादसा शाम लगभग 7 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेंस से घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
मृतकों की सूची
- बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र, निवासी पिपरा थाना सुनगढी, जनपद पीलीभीत
- नरदेव, निवासी मथुरा
- संजीव पुत्र लेखन पाल, निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली, जनपद बदायूँ
- दिलशाद पुत्र मुस्ताक, निवासी बुधडिया थाना काकोरी, लखनऊ
- जगदीश पुत्र नत्थू लाल, निवासी पीलीभीत
घायलों की सूची
घायल यात्रियों में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर और रायबरेली के लोग शामिल हैं। घायलों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- इरशाद हुसैन (दुबग्गा, लखनऊ)
- अनुराग (मोहनलालगंज, लखनऊ)
- अरविन्द अवस्थी (आलमनगर, लखनऊ)
- संजय (दुगौली, काकोरी, लखनऊ)
- राजेश मौर्या (गनेशपुर, सीतापुर)
- बसन्त देवी (हरदोई)
- संजीव प्रकाश श्रीवास्तव (बालागंज, लखनऊ)
- अरुण कुमार (रश्मीखण्ड, लखनऊ)
- भरत कुमार (त्रिवेणीनगर, लखनऊ)
- दिनेश (कठवारा, बीकेटी, लखनऊ)
- शुभाजीत मुखर्जी (शारदानगर, लखनऊ)
- सुहैल अहमद (आलमबाग, लखनऊ)
- दुर्गेश (रायबरेली)
- राकेश (इंदिरानगर, लखनऊ)
- अविरल वर्मा (हरदोई)
- अनूप कुमार व अनुजराज (मौलवीगंज, लखनऊ)
- अनिल कुमार (श्रृंगार नगर, लखनऊ – चालक)
- मोहम्मद रेहान (परिचालक)
घायलों की हालत नाजुक, जांच के आदेश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, बस का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार
-
Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: डीएमओ संजय मिश्रा के ख़िलाफ़ पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कहा– “पसमांदा बच्चों के मदरसों में हथियार संग फैला रहे आतंक”, सीएम योगी से की “रिवॉल्वर” जब्त करने की मांग
-
Barabanki: ग्राम प्रधान पर लाखों के ग़बन का आरोप, लीपापोती में जुटी जांच टीम; ग्रामीणों ने डीएम से की निष्पक्ष जांच की मांग
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















