
मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उधौली मे एक दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर बैरंग वापस लौटना पड़ गया। जयमाला हुई, सात फेरे हुए, लेकिन विदाई के समय दुल्हन भड़क गई, जिसके बाद वधू पक्ष के लोगो ने विदाई से इंकार कर दिया। दोनो पक्षों के बींच विदाई को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को दख़ल देना पड़ गया। कोई रास्ता न निकलता देख पुलिस ने एक दूसरे का लेनदेन वापस कराकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
बताते चले कि गत 2 मार्च की शाम को असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे तेलमहा पारा इब्राहिमपुर निवासी बालकराम के पुत्र आशीष कुमार की बारात गाजे बाजे के साथ सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उधौली निवासी स्व0 गिरधारी लाल के यहां आयी थी। द्वार पूजा, वरमाला सहित सभी वैवाहिक कार्यक्रम निपटने के बाद विदाई के समय वधू रंजना कुमारी उर्फ़ शिवरंजना ने विदा होने से इंकार करते हुए कहा कि हमारे एवं वर आशीष के देवता अलग अलग है। इस बात पर दोनो पक्षों मे बहस होने लगी और वधू पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। दोनो पक्षों के बींच जमकर वाद विवाद होने लगा और मामला पुलिस तक पहुंच गया। वर पक्ष का कहना है कि वधू पक्ष के लोग जेवर हड़पने की नियत से देवता एक न होने की बात कहकर विदाई नही कर रहे है वही वधू पक्ष का कहना है कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दूल्हे ने शराब पी रखी थी
चमड़े के कुलदेवता देख बिफरी दुल्हन
बारात के स्वागत सत्कार से लेकर द्वारचार एवं जयमाल तक सभी कार्यक्रम धूमधाम से चल रहे थे। रात्रि करीब साढ़े 12 बजे अचानक दूल्हे के कोट की जेब मे कुलदेवता की चमड़े की तस्वीर देख दुल्हन रंजना बिफर पड़ी और देवता अलग अलग होने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया। तमाम प्रयासों के बाद भी बात न बनने पर मामला सोमवार की सुबह थाना सफदरगंज पहुंच गया प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के तमाम प्रयासो से भी बात नही बनी और अंततः एक दूसरे का सामान वापस करने के बाद बिन दुल्हन के ही बारात वापस लौट गयी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,497
















