Barabanki: दुबई की मशहूर ज़मज़म इलेक्ट्रॉनिक्स का पेज फॉलो करते ही दंपति को लगी एक लाख की चपत, शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में रहने वाले एक दंपति को दुबई की मशहूर ज़मज़म इलेक्ट्रानिक्स का पेज फॉलो करना महंगा पड़ गया। 12.4 लाख का इनाम निकलने का झांसा देकर जलसाज़ों ने कई किस्तों में उन्हें एक लाख का चूना लगा दिया। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने बाराबंकी के एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki: एक ही पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, दो दिन पहले प्रेमी के साथ शादी के मण्डप से भागी थी युवती

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मझगवां शरीफ गांव निवासी हातिम हुसैन ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर ज़म ज़म इलेक्ट्रॉनिक्स दुबई का पेज फॉलो किया था। इसके बाद उन्हें कॉल आया कि आपका नाम इनाम की लिस्ट में है और उपहार भेजने के लिए 4000 रुपये मांगे गए। फिर 6000 यूरो (करीब 12.4 लाख रुपये) का इनाम निकलने का दावा कर 35 हजार रुपये टैक्स के नाम पर वसूले गए।

यह भी पढ़ें :  ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने दिया पहलगाम आतंकी हमले का मुहतोड़ जवाब, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से किया बड़ा हमला

पीड़ित हातिम हुसैन ने बताया कि 23 अप्रैल को कॉल करके बताया गया कि पार्सल घर पहुंचेगा, लेकिन अगली सुबह बताया गया कि प्रदेश की सीमा पर सीबीआई ने पार्सल जब्त कर लिया है। जालसाज़ ने कथित सीबीआई अधिकारी से बात भी कराई गई और नकली दस्तावेज़ भेजकर 57 हजार और वसूल लिए। बाद में आर्मी ब्रिगेडियर बनकर फोन करने वाले ने हातिम को आतंकवादी बताकर एनकाउंटर की धमकी दी। इससे पूरा परिवार सहम गया। पीड़ित ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय से मिलकर उन्हें जलसाज़ों की करतूत से अवगत कराया। साइबर सेल प्रभारी विनय प्रकाश राय ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्रतिबंधित पेड़ो पर दिन रात चल रहा आरा, मूकदर्शक बने जिम्मेदार, पुलिस व वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!