Barabanki: दुकान का रोशनदान काटकर चोरों ने 200 बोरी सरसो पर किया हाथ साफ

 

बाराबंकी।
बेख़ौफ़ चोरों ने नवीन मंडी सफदरगंज स्थित एक दुकान पर धावा बोल दिया। रोशनदान का ग्रिल काटकर अंदर घुसे चोरों ने 200 बोरी सरसो पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन दुकान पहुंचे दुकानदार ने घटना की जानकारी होने पर सफदरगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर चोरों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: विदेश भेजने के नाम पर 90 हज़ार लेकर जालसाज़ ने थमाया फर्ज़ी वीज़ा, विरोध जताने पर जमकर कूटा, एसपी के निर्देश पर केस दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र के श्यामू जायसवाल पुत्र जियालाल जायसवाल की नवीन मंडी सफदरगंज में मेसर्स हनुमंत बाला जी ट्रेडिंग कंपनी नाम से दुकान है। जिसमे सरसो का स्टॉक लगा हुआ था। शुक्रवार की शाम रोज़ाना की तरह श्यामू दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच रात के किसी पहर दुकान के रोशनदान का ग्रिल काटकर अंदर घुसे चोरो ने दुकान से 200 बोरी सरसो चोरी कर ली। शनिवार की शाम करीब चार बजे जब श्यामू ने दुकान खोली तो घटना का पता लगने पर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की सूचना सफदरगंज थाने को दी। मौके पर पहुंचे हलका दरोगा ने दुकान का मुआयना कर जल्द की घटना के खुलासे का अश्वासन दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS:  सेक्सुअल कमेन्ट करता है हेडमास्टर, विरोध पर महिला टीचरों को देता है भद्दी भद्दी गालियां, शिक्षा मित्र के लैटर से मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!