Barabanki: दबंग शिक्षक ने अभिभावक पर चाकू से किया हमला, सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा चाकूबाज़ टीचर का वीडियो… देखे वीडियो

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले में बच्चे को पीटने से मना करने पर सरकारी स्कूल का शिक्षक आपे से बाहर होकर गाली गलौच करने लगा। बच्चे के भाई ने जब इसका विरोध जताया तो शिक्षक ने चाकू लेकर उसके ऊपर हमला कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत करी लेकिन चाकूबाज़ शिक्षक पर कार्रवाई के बदले पुलिस ने सुलह समझौता कराकर मामले को रफादफा कर दिया। इस घटना का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल, ज़मीन पर बैठ कर सुनी विकलांग महिला की समस्या, तत्काल करा दिया समाधान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा का है। जहां पर तैनात इस चाकूबाज़ शिक्षक ने एक बच्चे की निर्मलता से पिटाई कर डाली। शनिवार को बच्चे के भाई ने जब विद्यालय पहुंचकर पिटाई का विरोध जताया तो शिक्षक आपे से बाहर होकर विद्यालय के बच्चो के सामने ही गाली गलौच करने लगा। युवक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर युवक पर हमला कर दिया। ये तो गनीमत रहा कि मौक़े पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर युवक की जान बचा ली, वरना कोई अनहोनी घटना घट सकती थी।

देखे वायरल वीडियो

सुबेहा पुलिस की कार्रवाई बनी चर्चा का विषय
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर पीड़ित युवक ने सुबेहा पुलिस से मामले की शिकायत भी की। जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची तो ज़रूर लेकिन शिक्षा के मंदिर में अवैध चाक़ू लेकर घूमने वाले दबंग शिक्षक पर कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी और दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामला रफादफा करवा दिया। घटना के वायरल वीडियो के साथ साथ सुबेहा पुलिस की कार्यशैली भी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: टोपी लगाकार नाबालिग बच्ची से करी अश्लील हरकतें, शिकायत करने गए पिता पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार हुआ मुस्लिम दुकानदार..देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!