बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाक़े में ग्राम प्रधान के पति की शह पर दबंगों ने सरकारी तालाब की ज़मीन पर लगे बेशकीमती पेड़ो को कटवाकर लकड़ी बेच डाली। गांव के ही एक व्यक्ति ने डायल 112 पर मामले की शिकायत करी। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने लकड़ी लदी पिकप गाड़ी को मौक़े से पकड़ा लेकिन गांव के बाहर निकलते ही ले देकर छोड़ दिया। थाने पर शिकायत करने पर हल्का दरोगा शिकायतकर्ता को हो जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
मामला हैदरगढ़ कोतवाली के पूरे भवानी मजरे थानपुर गांव का है। जहां के निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामहर्ष ने बताया कि गांव के सरकारी तालाब गाटा संख्या 404 पर लगे गूलर, यूकेलिप्टस के बेशकीमती पेड़ो को ग्राम प्रधान विद्यावती के पति रामबली की शह पर गांव के ही श्रवण कुमार पुत्र गोकरण, सचिन पुत्र लल्लू व धीरेंद्र कुमार पुत्र रामशंकर ने दबंगई के बल पर कटवा रहे थे। विरोध करने पर उक्त दबंग उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने मौक़े से ही डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी तो मौक़े पर पहुंची पुलिस लकड़ी लदी पिकप को थाने ले जाने की बात कहते हुए अपने साथ ले गई लेकिन गांव से थोड़ी दूर जाने के बाद लेनदेन कर उसे छोड़ दिया।
Barabanki: 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने बताया कि जानकारी मिलने पर जब उसने हैदरगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की तो हल्का नम्बर एक मे तैनात दरोगा श्रीराम सिंह ने उसे थाने बुलाया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पट्टे से मारने का भय दिखाया। इसके बाद दोबारा शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देने की धमकी देकर थाने से भगा दिया। हैदरगढ़ पुलिस के इस व्यवहार के चलते शिकायतकर्ता और उसका परिवार काफी भयभीत है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: SDM के निर्देश पर खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और तीन डंपर सीज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
416
















