बाराबंकी।
खेत पर जबरन अवैध कब्जा कर रहे दबंगों को रोकना एक अधिवक्ता को ही भारी पड़ गया। आरोप है कि बौखलाए दबंगों ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और कार में भी तोड़फोड़ कर डाली। पीड़ित अधिवक्ता ने सतरिख थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर सतरिख पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सतरिख थाने पर दी अपनी तहरीर में पीड़ित अधिवक्ता मोहम्मद अब्बास ज़ैदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम डल्लू खेरा में उन्होंने एक खेत खरीदा था। जिस पर उन्होंने पिलर भी गाढ़ दिए थे। सोमवार को बगल के खेत मालिक रामसूचित, आजाद पुत्रगण धनीराम व नीरज पुत्र रामदेव एवं पवन पुत्र भुल्लू उनके खेत पर दावा करते हुए 10-15 लोगो के साथ आकर जबरन पिलर उखाड़ने लगे। इसकी सूचना पर जब पीड़ित अधिवक्ता ने मौके पर पहुँचकर पिलर उखड़ने को मना किया तो दबंगो ने अधिवक्ता व उनके साथी भरत यादव पर जानलेवा हमला बोलते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। दंबगो ने अधिवक्ता की कार नम्बर यूपी 32 ईई 3052 का शीशा भी तोड़ दिया। किसी तरह जान बचाकर भागे अधिवक्ता ने पीआरवी को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुँची तो दंबग अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। पीड़ित अधिवक्ता ने थाना सतरिख पुलिस को लिखित तहरीर देकर दंबगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की। थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
720
















