Barabanki: दंपति से मंगलसूत्र व हार लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

 

बाराबंकी।
बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के सरथरा में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे दंपति से बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र, हार व मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर बदमाश पति की पिटाई कर फरार हो गए। घटना के बाद नगर कोतवाली पहुंचे दंपति की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े :  SDM की वादाख़िलाफ़ी को लेकर सातवे दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना, असंवेदनशील अधिकारी नही ले रहे सुध, बढ़ रहा है लोगो का आक्रोश

जानकारी के मुताबिक सतरिख थाना क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया निवासी उमेश कुमार यादव अपनी पत्नी सविता यादव के साथ सोमवार की शाम को शहर कोतवाली के तिलक का पुरवा गांव में आयोजित तिलक समारोह में आए थे। देर रात पत्नी को लेकर वापस लौटते समय सरथरा रेलवे क्रासिंग के समीप रुककर उमेश कुमार लघुशंका करने लगे।

यह भी पढ़े :  मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच 173 जोड़ो ने साथ जीने मरने की खाई कसम  

इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां आ धमके और सविता के गले से सोने का मंगलसूत्र व सोने का हार छीन लिया। उमेश ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और उसकी पिटाई करने के बाद फरार हो गए। पीड़ित उमेश की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही खाद की कालाबाज़ारी, 1350 की बोरी के लिए चुकाने पड़ रहे 1700, ज़िला पंचायत सदस्य ने सीएम से की शिकायत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!