Barabanki:
बाराबंकी जिले में मजदूर ने पुलिस और विपक्षियों के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाई। परिवार ने थानाध्यक्ष जैदपुर और दरोगा निर्मल सिंह पर ₹75,000 की अवैध मांग और झूठे मुकदमे की धमकी का आरोप लगाया।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौथरी में पुलिस और विपक्षियों के कथित उत्पीड़न से आहत होकर एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष जैदपुर और उपनिरीक्षक निर्मल सिंह सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे ₹75,000 की अवैध मांग की गई थी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी।
मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतक अशोक कुमार पुत्र केशवराम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
- 25 सितंबर 2025 को गाँव के ही रामू पुत्र नौमी लाल से पैसों के लेन-देन को लेकर उनका मामूली विवाद हुआ।
- आरोप है कि इस विवाद के बाद विपक्षियों ने थाना जैदपुर पुलिस से मिलीभगत कर अशोक पर गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
पत्नी से बदसलूकी और थाने में उत्पीड़न
परिजनों ने बताया कि विवाद की रात विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट की और अशोक की पत्नी लक्ष्मीवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत किया।
- पीड़िता अगले दिन (26 सितंबर) रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया।
- आरोप है कि उल्टा उसे थाने में रोक लिया गया और अशोक कुमार को पकड़कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप
परिजनों के अनुसार, जमानत पर छूटने के बाद जब शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो थानाध्यक्ष जैदपुर और उपनिरीक्षक निर्मल सिंह नाराज हो गए।
- उन्होंने अशोक कुमार से ₹75,000 की अवैध मांग की।
- रुपये न देने पर उन्हें NDPS एक्ट जैसे संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
परिवार का कहना है कि लगातार दबाव और उत्पीड़न से अशोक कुमार मानसिक रूप से टूट गए।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
दबाव से परेशान होकर अशोक कुमार ने 01 अक्टूबर 2025 की रात गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट और व्हाट्सएप मैसेज भेजा।
- इसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार विपक्षी रामू, अरविंद, अमित कुमार (पत्रकार), संतोष इंस्पेक्टर और दरोगा निर्मल सिंह को ठहराया।

परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की करी मांग
मृतक के बेटे ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थनापत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें थाना जैदपुर पुलिस से खतरा है, इसलिए थानाध्यक्ष संतोष कुमार व दरोगा निर्मल सिंह को तत्काल हटाया जाए और किसी अन्य थाना प्रभारी को तैनात किया जाए।
पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा
घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस पर न्याय की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर लाइन हाजिर किया जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों की वजह से फिलहाल किसी को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भारी पुलिस बल की तैनाती
मौके पर एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एडिशनल एसपी उत्तरी रितेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी दक्षिणी, सीओ जैदपुर सौरभ सिंह सहित कई थाना प्रभारी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम हाउस और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: अब बेवजह स्कूल-कॉलेजों के बाहर खड़े मिले तो खैर नहीं, आईजी प्रवीण कुमार ने दिए सख्त निर्देश – स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी बड़ा एक्शन
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















