
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के घुंघटेर क्षेत्र में बाइक की तेज़ रफ़्तार एक दर्दनाक हादसे का सबब बन गई। तेज़ रफ़्तार से जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। जिससे बाइक चला रहे 30 वर्षीय युवक की पानी मे डूब जाने से मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बाराबंकी ज़िले के बड़डूपुर थाना क्षेत्र के रोशनपुर मजरे मल्लावां निवासी राम प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार शुक्रवार देर रात अपनी बाइक से अकांबा घाट से बोधनी की तरफ जा रहा था। बाइक की रफ़्तार अधिक होने के चलते घुंघटेर थाना क्षेत्र के डिकोलिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। तालाब में कुछ गिरने की तेज़ आवाज़ सुनकर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर देखा तो बाइक सवार तालाब में डूब चुका था।
यह भी पढ़े : Barabanki: ट्रक मालकिन की शिकायत पर एसपी ने ड्राइवर और उसके भाई पर गंभीर धाराओं में दर्ज कराई एफआईआर
ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामप्रधान ने ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार और बाइक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के ज़रिए उसकी शिनाख्त के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
467
















