निन्दूरा-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार रिटायर्ड पुलिसकर्मी को रौंद दिया। इस हादसे में बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: बैंक का लोन समय पर नही अदा कर सका किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क करके लगवा दी लाल झंडी
जानकारी के मुताबिक कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के बसरा गांव निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी रामलाल राही रिटायर (65) पुत्र राहुरी प्रसाद शुक्रवार को मवेशियों को खिलाने के लिए चोकर लेकर अपनी साइकिल से घर जा रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर गांव के मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा है। वही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
406
















