Barabanki: तुम्हारे पति थाने में बंद हैं….महिला टीचर के पास पुलिस अधिकारी की आयी कॉल,  उसके बाद…..

 

बाराबंकी।
बाराबंकी में एक पढ़ी लिखी शिक्षिका ही साइबर ठगों का शिकार हो गयी। जालसाज़ ने पुलिस अधिकारी बनकर महिला के मोबाइल पर कॉल किया और आपराधिक मामले में संलिप्त होने के चलते पति को थाने में बैठाने की बात कहकर महिला के बैंक खाते से 1 लाख 45 हज़ार की धनराशि हड़प ली। पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई साइबर थाना पुलिस टीम ने ठगी गयी रकम को पीड़िता के खाते में वापस कराया है।

Barabanki: JEE मेन्स 2025 के रिज़ल्ट में जनपद के इस कालेज के छात्रों ने लहराया परचम, सेलिब्रेशन पार्टी में छात्रों के साथ झूमते नज़र आए शिक्षक

साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि नगर कोतवाली इलाक़े में रहने वाली एक महिला फैज़ाबाद रोड पर स्थित एक विद्यालय में पढ़ाती है। करीब 15 दिन पहले जब महिला स्कूल में पढ़ा रही थी, उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी। कॉल करने वाले ने ख़ुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए किसी आपराधिक मामले में संलिप्तता के चलते महिला के पति को थाने में बैठाए जाने की बात कही। पुलिस अधिकारी बने जालसाज़ ने पति को छुड़ाने के एवज में कई किस्तों में महिला के बैंक खाते से 1 लाख 45 हज़ार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

Lucknow: शादी समारोह के बीच मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, कई लोगो पर बोला हमला, वन दरोगा समेत कई घायल, मची भगदड़…देखे वीडियो

घर पहुंचने पर जब महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता लगा तो महिला ने हेल्पलाइन नम्बर 1903 पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव व उनकी टीम में शामिल निरीक्षक विनय प्रकाश, मुख्य आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी राजन यादव, सुधाकर सिंह भदौरिया, अंकुश चौधरी, अंकित कुमार व अनुराग सिंह ने साइबर तकनीक का प्रयोग कर सम्बंधित मर्चेंट से पत्राचार कर सम्पूर्ण धनराशि पीड़िता के खाते में वापस कराया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े : Barabanki: बिना हेलमेट पेट्रोल डलवाने पहुंचे दर्जनों दोपहिया वाहन चालको का कटा चालान, RTO ने दिलाया सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा का संकल्प

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!