Barabanki: ताले तोड़ शराब के 593 पौवे चुराने के बाद बेखौफ चोरों ने ठेके में लगा दी आग, जरूरी कागजात व सीसीटीवी कैमरे जलकर राख

 

बाराबंकी।
देशी शराब ठेके के ताले तोड़कर बेखौफ चोरों ने शराब के 593 पौवे चुरा लिये। चोरों ने जाते जाते दुकान को आग के हवाले कर दिया। जिससे ठेके का लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे व दुकान में रखा एक मोबाइल जलकर राख हो गया। सुबह घटना की जानकारी होने पर शराब ठेके के सेल्समैन ने जहांगीराबाद थाने पर अज्ञात लोगों के तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: बेवफाई कर नम्बर ब्लाक करने वाली प्रेमिका से प्रेमी ने लिया ख़ौफ़नाक इतेक़ाम, हुआ गिरफ्तार

बाराबंकी ज़िले के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मौथरी निवासी राम शंकर जायसवाल पुत्र स्व० लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल का जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुनीमाबाद में बड़ी नहर के किनारे बनी लोहे की दुकान मे देशी शराब का ठेका है। दिनांक 27-12-2024 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा उक्त लोहे की दुकान के ताले तोड़कर दुकान के अन्दर से देशी शराब के 593 पौवे चोरी कर लिये गये। चोरी करने के बाद अज्ञात चोरो ने दुकान में आग भी लगा दी। जिससे अन्दर रखा ठेके का लाइसेंस, सरकारी स्टाक रजिस्टर, एक मोबाइल फोन व सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर जलकर राख हो गया।

देखे वीडियो

यह भी पढ़े :  Barabanki: सऊदी अरब से लौटे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, फरवरी में होना थी शादी

अगले दिन सुबह 5 बजे जब मुनीमाबाद गांव निवासी रंजीत पुत्र सुग्रीव जो शराब ठेके के बगल पानी के ग्लास व नमकीन बेचता है दुकान पहुंचा तो घटना का पता चला। जिसके बाद शराब ठेके के सेल्समैन रणधीर सिंह रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत निवासी ग्राम-मंझलेपुर पोस्ट बनवा थाना जहांगीराबाद ने थाने पर तहरीर सौंपी है। तहरीर में बताया गया है कि इससे पहले भी कई बार दुकान में चोरी करने का प्रयास किया जा चुका है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: जज शेखर यादव के बाद अब इस सरकारी अधिकारी ने मुसलमानों के लिए उगला ज़हर, ऑडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!