सफदरगंज-बाराबंकी।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना का संचालन किया है। जिसमे कार्डधारकों के अस्पताल मे भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज होता है। लेकिन बड़ी बड़ी होर्डिंग लगाकर आयुष्मान कार्ड धारको का मुफ्त इलाज का दावा करने वाले अस्पतालो मे आयुष्मान कार्ड धारको से किस कदर वसूली होती है जिसका ताजा उदाहरण ग्राम लक्षबर बजहा स्थित सिटी हास्पिटल मे देखने को मिला। जहा पर पथरी का आपरेशन कराने गयी आयुष्मान कार्ड धारक महिला से रुपया लेने के बावजूद भी डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गयी।
जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी महिला कलावती पत्नी ब्रजेश कुमार के पथरी होने पर सिटी हॉस्पिटल लक्षबर बजहा मे भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि महिला को ओटी मे ले जाने के बाद 25 हजार रुपये की मांग करी गयी। किसी तरह उधार व्यवहार कर परिजनों ने 10 हजार जमा भी करा दिया। लेकिन 15 हज़ार और देने की मांग की गयी। परेशान परिजन 15 हजार का इंतजाम करते उससे पूर्व ओटी मे ही डाक्टरों की लापरवाही के कारण कलावती की मौत हो गयी। मृतका के देवर दीपराज ने थाना सफदरगंज मे दी तहरीर में डाक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इलाज के नाम पर हो रही धांधली
आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज देने के लिए नामांकिंत अस्पताल बड़ी बड़ी होर्डिंग लगाकर बेहतर सुविधा देने का वादा करते है। लेकिन अस्पताल मे मरीज के भर्ती होते ही रुपये की मांग शुरु हो जाती है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा जनपद के लगभग सभी निजी अस्पतालो में हो रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह गोरखधंधा बिना रोकटोक फलफूल रहा है। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीज़ो को लूट का शिकार बनना पड़ रहा है।
जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने एमिकस हॉस्पिटल पर कराई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि अभी हाल ही में आयुष्मान योजना के धांधली की शिकायत पर एसडीएम सदर जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगतसाई के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम ने देवा रोड चंदौली स्थित एमिकस हॉस्पिटल पर छापा मारा था। जहाँ बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल को सीज कर विधिक कार्रवाई भी की गई थी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki: रातों रात अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की सूचना से मचा हड़कंप, दो के खिलाफ केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,156
















