बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादला सूची में लखनऊ डीएम समेत कई महत्वपूर्ण जिलों के डीएम और 3 मण्डलयुक्त भी शामिल हैं। बाराबंकी में तैनात रहे सत्येंद्र कुमार झा को जिले से हटाकर मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। जबकि उनकी जगह पर शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 2015 के यूपीएससी टॉपर शशांक त्रिपाठी अभी तक विशेष सचिव मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
बाराबंकी के नए डीएम बनाये गए शशांक त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले है। शशांक त्रिपाठी ने कक्षा 12 की पढ़ाई नवाबगंज के दीनदयाल उपाध्याय स्कूल से की है। उनके पिता भी इसी स्कूल में हेड क्लर्क हुआ करते थे। हमेशा से घर में पढ़ाई का माहौल होने के चलते शशांक भी पढ़ाई में काफी अच्छे थे और इसी वजह से उन्होंने कक्षा 12वीं में 93% अंक प्राप्त किए थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शशांक ने IIT कानपुर से साल 2013 में बैचलर्स की डिग्री पूरी की। इंजीनियरिंग करने के बावजूद शशांक भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे। इसी जुनून के चलते साल 2014 में यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेम्प्ट में ही उन्होंने 272वीं रैंक प्राप्त की थी। जिसके बाद नागपुर में इंडियन रिवेन्यू सर्विस के लिए उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई।
2015 यूपीएससी परीक्षा में हासिल की पांचवीं रैंक
हालांकि, अपनी इस सफलता के बावजूद भी शशांक संतुष्ट नहीं हुए और ट्रेनिंग के दौरान ही दुगनी मेहनत के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी। शशांक ने यूपीएससी 2015 के अपने दूसरे प्रयास में न केवल पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया बल्कि 5वीं रैंक के साथ परीक्षा में टॉप भी किया।
देखे तबादला सूची

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
11,416

















