Barabanki: डीएम और एसपी ने थाना दरियाबाद व टिकैतनगर में सुनी फरियादियों की फरियाद

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना टिकैतनगर व दरियाबाद में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने जनता के विभिन्न प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

Barabanki:  सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति

जिलाधिकारी ने शिकायतों का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करने, निस्तारण प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। थाना टिकैतनगर में जिलाधिकारी के समक्ष कस्बा इचौली निवासी सुरेश चंद्र जायसवाल व इनके विपक्षी महबूब सहन के विवाद के सम्बंध में प्रस्तुत हुए जिस पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से सुलह समझौता करवा के प्रकरण का निस्तारण करवाया। दरियाबाद में आवेदक बद्रीप्रसाद निवासी भेसौली व श्रीमती रूबी निवासी बीकापुर द्वारा प्रार्थीगण की स्वामित्व की जमीन पर अवैध कब्जे की लिखित शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
आवेदको से दूरभाष पर वार्ता कर लिया गया फीडबैक
अधिकारियो ने निस्तारित मामलों की समीक्षा करते हुए थाना टिकैतनगर में निस्तारित प्रार्थना पत्र आवेदक छेदीराम निवासी कोठरी गौरिया के प्रकरण में आवेदक से दूरभाष से बात कर फीडबैक लिया इसी प्रकार थाना दरियाबाद में आवेदिका सुषमा देवी के प्रार्थना पत्र में भी फीड बैक लिया गया। आवेदको द्वारा की गई कार्यवाही से सन्तुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान तहसीलदार सिरौलीगौसपुर व तहसीलदार रामसनेही घाट, प्रभारी निरीक्षक सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। Александр Орловский

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!