Barabanki: झोलाछाप डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों की जेब काट रहे कुकुरमुत्तों की तरह खुले डायग्नोस्टिक सेंटर, चढ़ावे के फेर में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार मौन 

Barabanki: झोलाछाप डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों की जेब पर काट रहे कुकुरमुत्तों की तरह खुले डायग्नोस्टिक सेंटर, चढ़ावे के फेर में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार मौन 

Barabanki

बाराबंकी के बेलहरा कस्बे में डायग्नोस्टिक कलेक्शन प्वाइंट्स की भरमार, झोलाछाप डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों से अवैध वसूली कर रहे हजारों रुपये। जानिए पूरी रिपोर्ट।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

नगर पंचायत बेलहरा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम पर खुले कलेक्शन प्वाइंट इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। करीब दो दर्जन से अधिक कलेक्शन प्वाइंट ऐसे डॉक्टरों को मोटे कमीशन का लालच देकर अपने साथ जोड़ चुके हैं, जिनके पास न तो डिग्री है और न ही सही तरीके से रिपोर्ट पढ़ने की योग्यता।

Barabanki: झोलाछाप डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों की जेब पर काट रहे कुकुरमुत्तों की तरह खुले डायग्नोस्टिक सेंटर, चढ़ावे के फेर में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार मौन 

स्थानीय लोगों की मानें तो ये झोलाछाप डॉक्टर आम सर्दी-जुकाम और हल्के दर्द जैसी सामान्य बीमारियों में भी हजारों रुपये की जांचें लिख देते हैं, जो अक्सर जरूरी नहीं होतीं। जांच करवाने के नाम पर मरीजों से अवैध तरीके से पैसे ऐंठे जा रहे हैं, और इसके बदले डॉक्टरों को 50% से 60% तक कमीशन मिलता है।

स्थानीय निवासी मोहम्मद एजाज ने बताया- 

“हमें शरीर में हल्का दर्द था, डॉक्टर के पास गए तो उसने ₹1500 की जांच लिख दी। बाहर निकलते ही हमने पर्ची फाड़ दी और ₹20 की दवा लेकर घर आ गए। अब हम पूरी तरह ठीक हैं।”

इसी तरह प्रताप सिंह नामक एक अन्य व्यक्ति ने बताया- 

“बेलहरा कस्बे के 3-4 ऐसे डॉक्टर हैं, जिनके यहां बिना ₹3000-₹4000 खर्च किए इलाज नहीं होता। चाहे मरीज को सिर्फ खांसी-जुकाम ही क्यों न हो।”

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कलेक्शन प्वाइंट न केवल डॉक्टरों को मोटा कमीशन देते हैं बल्कि सुबह-शाम उनकी ‘जी हुजूरी’ में भी लगे रहते हैं। कई डॉक्टर तो इन जांच रिपोर्ट के नाम पर मरीजों को अनावश्यक रूप से डरा भी देते हैं, जिससे वे मजबूरी में जांच करवाने पर विवश हो जाते हैं।

सवाल यह उठता है:

  • क्या स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई करेगा?
  • क्या झोलाछाप डॉक्टरों और फर्जी कलेक्शन प्वाइंट्स पर लगाम लगेगी?

निष्कर्ष:

बेलहरा में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर चल रहे इस धंधे पर लगाम लगाना अब बेहद जरूरी हो गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आम जनता को लूट से बचाया जा सके और असली डॉक्टरों पर जनता का भरोसा बना रहे।

रिपोर्ट – नीरज निगम 

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!