Barabanki: जिला बार एसोसिएशन ने फिर उठाई अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Barabanki:

बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जहां पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित था, वहीं बाराबंकी के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित कई मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी को सौंपा।

 

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगें

ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने निम्नलिखित मांगें रखीं—

  1. उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए।
  2. रुदौली तहसील को पुनः बाराबंकी जिले में जोड़ा जाए।
  3. जनपद बाराबंकी को लखनऊ मंडल में शामिल किया जाए।
  4. अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए।

 

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे तथा विधानसभा तक अपनी आवाज बुलंद करने के लिए बाध्य होंगे।

 

ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे ये अधिवक्ता

इस मौके पर प्रमुख रूप से रामराज यादव, पवन मिश्र, देवराम यादव, नवीन रस्तोगी, अनुराग शुक्ला, रमेश भारतीय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, बृजमोहन वर्मा, देशराज वर्मा, पुत्तीलाल यादव, सी.बी. सिंह, सत्यदेव वर्मा, अंशुमान सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, रवि यादव, वैभव द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश वर्मा, ज्ञान शुक्ला, बृजेश वर्मा, उदय वर्मा, शीलम वर्मा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

आंदोलन की चेतावनी

जिला बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सरकार ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू नहीं किया, तो आने वाले दिनों में राज्यभर के अधिवक्ता वृहद आंदोलन की तैयारी करेंगे।


 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!