
बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बरौलिया गांव स्थित पारिजात धाम में निरीक्षण किया। परिसर की स्थिति देखकर जिलाधिकारी ने परिसर में फैली गंदगी की सफाई और कूड़ा निस्तारण के लिए उचित स्थान चिन्हित करने को कहा। डीएम ने फव्वारों की मरम्मत कर उन्हें चालू रखने, लॉन में नई घास लगवाने और नर्सरी के रखरखाव तथा परिसर में तालाब सरोवर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
डीएम ने मेला परिसर में खराब पड़ी लाइटों की मरम्मत, बंद पड़ी कैंटीन को पुनः चालू करने या वैकल्पिक उपयोग के भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि पारिजात वृक्ष के संरक्षण के लिए नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। तत्पश्चात जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार पहुंचकर समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूजन किए। इसके पश्चात उन्होंने पवित्र अभरन सरोवर अमृत सरोवर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को अभरन सरोवर के अधूरे पड़े काम को पूरा कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार शरद सिंह, खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव, एसडीओ वन विभाग वरुण प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अल्पना पांडे, तहसीलदार शरद सिंह, डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बदोसराय संतोष कुमार, ग्राम प्रधान जयप्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,971
















