Barabanki: जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस और बम डिस्पोजल यूनिट ने खंगाला परिसर, हलकान रहे अधिकारी

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी में जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश मिलने से प्रशासनिक अधिकारियों समेत कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते की पुलिस के आला अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गई, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम आफिस के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। गहन छानबीन के बाद सूचना फर्जी निकलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

मंगलवार दोपहर कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा संदेश आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम कार्यालय के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। डीएम ऑफिस के सामने स्थित अधिवक्ता चेंबर की भी सघन जांच की गयी। जिले के वरिष्ठ अधिकारी खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी में जुटे रहे। गहन छानबीन के बाद सूचना फर्जी निकलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।अब पुलिस गहनता से इस बात की जांच कर रही है कि यह धमकी महज़ शरारत है या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
  • यह भी पढ़ें :  Barabanki: फीनिक्स वैली इंफ्राटेक के CMD की काली करतूत, प्लॉट के नाम पर हड़प की ख़ून पसीने की कमाई, पैसा वापस मांगने पर पीड़ितों को दे रहा जान से मारने की धमकी, डीएम से हुई मामले की शिकायत
Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!