Barabanki: जाम की समस्या के साथ साथ दुर्घटनाओं को दावत दे रही नो इंट्री मे खड़ी मौरंग और गिट्टी की गाड़ियां, जिम्मेदार बेख़बर

 

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली के हैदरगढ रोड ओवरब्रिज के नीचे यातायात पुलिस का बूथ है। कहने को तो यही से नो इंट्री लागू हो जाती है। लेकिन भारी वाहनो का प्रवेश निषिद्ध होने के बाद भी यातायात कर्मियों की लापरवाही से चलते नो इंट्री का उल्लंघन करके फतहाबाद तक मौरंग व गिट्टी लदी ट्रकें खडी रहती हैं। जिससे लगने वाले जाम से जहां यातायात बाधित होता है वही सड़क हादसों की संभावना भी बनी रहती है।

Barabanki: महिला पुलिसकर्मी ने कराई पुलिस महकमे की फ़ज़ीहत, ग़रीब ऑटो चालक को दिखाई वर्दी की हनक, नही दिए किराए के पैसे, मुफ़्तख़ोरी का वीडियो हुआ वायरल… VIDEO

गौरतलब है कि कुछ साल पहले तत्कालीन एसडीएम नवाबगंज रहे तेजतर्रार आईएएस अधिकारी अजय द्विवेदी ने कड़ा रुख अपनाते हुए मौरंग मंडी को हाइवे के पार कर दिया था। बाद मे जाम की शिकायतों के कारण मंडी पुराने बाईपास पर स्थानान्तरित कर दी गयी थी। लेकिन वर्तमान में तैनात अधिकारियों की अनदेखी के कारण मंडी फिर पुराने स्थान पर लगने लगी है। हद तो ये है कि कुछ ट्रक वाले मनमानी करते हुए नो इंट्री मे घुस कर सारा दिन खडे रहते हैं। जिसके चलते अक्सर इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर सड़क हादसे का शिकार होकर घायल भी हो जाते हैं। रोड सेफ्टी के लिए काम करने वाले सोशल एक्टिविस्ट अजय सिंह वर्मा ने नो एंट्री में खड़ी होने वाली मौरंग गिट्टी की ट्रकों को लेकर अधिकारियों से शिकायत की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow: प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के सम्मान पर माननीय ने गुटखा खाकर दिया थूक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जमकर लगाई क्लास…. VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!