
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद बाराबंकी की बेटी पूजा पाल ने अपनी प्रतिभा, नवाचार और वैज्ञानिक सोच से न केवल जिले का बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के अगेहरा गाँव की निवासी पूजा हाल ही में जापान से स्वदेश लौटीं, जहां उन्होंने अपने वैज्ञानिक मॉडल के माध्यम से भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया।
वैज्ञानिक सोच और सामाजिक उपयोगिता का मॉडल
कक्षा 8 की छात्रा पूजा पाल ने एक ऐसा विज्ञान मॉडल तैयार किया, जो किसानों और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने देखा कि थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल आसपास के लोगों और किसानों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न करती है। इस समस्या को हल करने के लिए पूजा ने टीन और पंखे की सहायता से एक यंत्र तैयार किया, जो थ्रेशर से निकलने वाली धूल को एक थैले में एकत्र कर देता है।
यह मॉडल न सिर्फ स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है। पूजा का यह मॉडल किसानों के लिए एक कम लागत और अधिक प्रभावी समाधान साबित हो सकता है।
जापान में मिला सम्मान, गांव में मनाया गया गर्व का क्षण
पूजा को जापान में अपने मॉडल की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रस्तुति देने का अवसर मिला, जहाँ उनके कार्य की विशेष सराहना हुई। स्वदेश लौटने पर खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने उनके पैतृक गांव अगेहरा पहुंचकर पूजा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही पूजा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।
मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पूजा के परिवार और गांव की परिस्थितियों को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा और उसके परिवार को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाए। उन्होंने पूजा को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी बेटियाँ न केवल जिले की, बल्कि पूरे देश की धरोहर हैं।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: बेटी पैदा होने की सजा…पति ने वीडियो कॉल पर दिखाई बेवफाई; फिर कहा ‘तलाक, तलाक, तलाक’ — आपको झकझोर देगी कैसरजहां की ये दर्दनाक दास्तान!
-
Barabanki: ’29 हैंडपंप की मरम्मत में 63 लाख का खर्च’, ग्राम प्रधान पर फर्जी विकास कार्य दिखाकर लाखों के गबन का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: आस्था हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
530
















