Barabanki: ज़ीरो टॉलरेंस सरकार में कागज़ों पर चल रही लघु सिंचाई विभाग की योजनाएं — भाकियू भानु ने बड़े भ्रष्टाचार का किया खुलासा

Barabanki:

“बाराबंकी में लघु सिंचाई विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर। उथले नलकूप योजना में घोटाला, किसानों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।”

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

ज़िले में लघु सिंचाई विभाग (Minor Irrigation Department) में भ्रष्टाचार का खेल खुलकर सामने आ गया है। किसानों की पसीने की कमाई लूटने और सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं के आरोपों से विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार, हैदरगढ़ और फतेहपुर क्षेत्र के विधायकों ने विभागीय अनियमितताओं को लेकर प्रमुख सचिव एवं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र भेजे हैं, किंतु शिकायतों का कोई असर नहीं दिखा। किसानों की समस्याओं पर विभागीय अफसरों की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है।

 

भाकियू भानु का बड़ा आरोप — “यह भ्रष्टाचार नहीं, किसानों का खून चूसने का धंधा है”

भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के अयोध्या मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा ने शुक्रवार को बाराबंकी स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विभागीय घोटालों का खुलासा किया।

उन्होंने कहा —

“लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं में पारदर्शिता नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। किसानों को मिलने वाली योजनाएं केवल फाइलों और रिपोर्टों में पूरी दिखाई जा रही हैं, जबकि ज़मीन पर हकीकत बिल्कुल उलट है।”

 

 

‘उथले नलकूप योजना’ में बड़ा घोटाला — केवल 15% पंप सेट और 25% पाइप ही वितरित

भाकियू भानु के पदाधिकारियों के अनुसार, लघु सिंचाई विभाग की ‘उथले नलकूप योजना’ (Shallow Tube Well Scheme) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
संगठन के आंकड़ों के अनुसार —

  • विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 15% पंप सेट ही किसानों तक पहुंच पाया।
  • 25% एचडीपीई पाइप वितरित किए गए।
  • शेष सामग्री या तो कागज़ों में वितरित दिखा दी गई या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा ने बताया कि इस घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी और विभागीय मंत्री दोनों को की गई है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है।

 

किसान संगठन ने दी चेतावनी — “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन”

प्रेस वार्ता में मौजूद प्रदेश महासचिव रणबीर सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा, मंडल महामंत्री खालिद खान, जिला प्रभारी बंशी लाल और युवा जिलाध्यक्ष देशराज वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा —

“अगर विभागीय भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो किसान संगठन सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।”

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई केवल बाराबंकी के किसानों की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों की लड़ाई है।

भाकियू ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान सड़कें जाम करने से लेकर राजधानी लखनऊ तक आंदोलन करेंगे।

 

विभागीय अफसरों पर सवाल, कार्रवाई का इंतज़ार

किसान संगठनों का कहना है कि बाराबंकी में सिंचाई योजनाओं का हाल बद से बदतर है।

खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा, लेकिन अफसरों की जेबें भर रही हैं।
लघु सिंचाई विभाग पर यह आरोप कोई पहला नहीं है — इससे पहले भी कई बार अनियमितताओं की शिकायतें हुईं, लेकिन जांच की फाइलें ठंडे बस्ते में पड़ी हैं।


 

 

रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!