Barabanki: ज़िला जज पंकज कुमार सिंह ने कचहरी परिसर में बने वात्सल्य शिशुपान कक्षो का फीता काटकर किया उद्घाटन

 

बाराबंकी।
“वात्सल्य शिशुपान कक्ष मातृ शक्ति के सम्मान की दिशा में बाराबंकी बार-बेंच कुटुंब का ऐतिहासिक क़दम है, जो शिशु-माता संबंधों के लिए हमारी संवेदनशीलता दर्शाता है”, उक्त उद्गार माननीय जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने कचहरी परिसर में नवजात शिशुओं के स्तनपान के लिए 3 विशिष्ट कक्षों के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। साईं लॉ कॉलेज के सहयोग से निर्मित दुग्धपान कक्षों के उद्घाटन के मौक़े पर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सत्यदेव गुप्ता, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत सत्यवीर यादव, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चंद सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा सिंह, बार के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी और तमाम गणमान्य अधिवक्ताजन उपस्थित थे।

UP NEWS: साली के पति को धमकाने ललितपुर से एटा पहुंचे थे कप्तान साहब, कार में रखी टोपी देख SHO को हुआ शक़ और फिर….VIDEO

ज्ञात हो कि न्यायालय परिसर में मुक़दमे के संबंध में आई हुई माताओं को अपने दुधमुंहे बच्चों को दूध पिलाते समय कोई अलग स्थान न होने के चलते बहुत असहज स्थिति का सामना करना पड़ता था, जिस पर संज्ञान लेते हुए ज़िला जज पंकज कुमार सिंह की प्रेरणा से ज़िला बार कार्यकारिणी ने साईं लॉ कॉलेज के सहयोग से 3 शिशुपान कक्षों के निर्माण के लिए कमर कसी, जो संभवतः पूरे प्रदेश के न्यायालयों में इस तरह का पहला प्रयास है। इन कक्षों के लिए न्याय भवन में पॉक्सो कोर्ट के सामने, सुलह-समझौता केंद्र ADR भवन और फ़ेमिली कोर्ट की गैलरी में तीन जगह चुनी गईं और अंततः आज उन तीनों कक्षों का शिलापट्ट सहित उद्घाटन होकर शुरुआत हो गई।

बार अध्यक्ष हिसाल बारी ने बताया कि संभवतः प्रदेश में पहली बार किसी न्यायालय परिसर में निर्मित इन महिला कक्षों को माता-शिशु के दैवीय संबंध को समर्पित ‘वात्सल्य’ नाम दिया गया है और इन्हें महिलाओं के दृष्टिगत पिंक कलर का बनाया गया है। बाहर माता-शिशु चित्रों से सुसज्जित इन कक्षों के अंदर वॉल फ़ैन लगाकर आरामदेह बेंच भी रखी गई है और रौशनी के साथ निजता का पूरा ध्यान रखा गया है। इस मौक़े पर मौजूद न्यायाधिकारियों का बार महामंत्री अशोक वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूरी कैबिनेट के साथ बुके देकर स्वागत किया और साईं लॉ कॉलेज की ओर से विक्रांत राठौर ने स्मृतिचिह्न प्रदान किए।

Barabanki: 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

इस मौक़े पर कौशल किशोर त्रिपाठी, राकेश तिवारी, अंशुमान सिंह, विनोद यादव, विजय पांडे, प्रदीप बाजपेई, अतुल वर्मा, दौलता देवी, मदन लाल यादव, पंकज श्रीवास्तव, विजय रस्तोगी, राहुल विक्रम, सुमेर सिंह, अनिल यादव, रवि वर्मा, शिव कुमार, नवीन वर्मा के साथ पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, ब्रजेश दीक्षित, हरीश अग्निहोत्री, प्रदीप सिंह व भारत सिंह यादव तथा सुषमा शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, सरवर जहाँ, साक्षी गाबा, रूबी सिंह, क्रांति गौतम, दीपा, गरिमा, सोनिया बग्गा, अंजलि यादव, प्रतिभा आदि महिला अधिवक्ता भी मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  अब्दुल्ला आज़म खान को कोर्ट से बड़ी राहत, शत्रु संपत्ति मामले में ज़मानत मंजूर, 17 महीने बाद जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ….VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!