Barabanki: ज़मीन की पैमाइश करने गयी राजस्व टीम को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा, 05 के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

 

निंदूरा-बाराबंकी।
घुंघटेर थाने के सैंदर गांव में शनिवार को खेत की पैमाइश के दौरान कुछ दबंगों ने राजस्व टीम को दौड़ा लिया और जातिसूचक गालियां देते हुए पिटाई कर डाली। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: कार सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, गहनों से भरा बैग लूटकर हुए फरार, घटना से इलाक़े में फैली दहशत

घुंघटेर के ग्राम पंचायत सैंदर मे इन दिनों चकबंदी चल रही है। शनिवार को किसान मायादेवी पत्नी राम बहाल ने समाधान दिवस पर खेत की पैमाइश कराने की मांग की थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को लेखपाल मयंक मिश्रा व कानूनगो चंदशेखर खेत की पैमाइश करने बिना पुलिस के गए थे। खेत की पैमाइश के दौरान पड़ोस के किसान प्रदीप यादव व अदीप यादव पुत्रगण सुरेश ने इसका विरोध किया। प्रदीप का आरोप था कि लेखपाल ने जबरन उसके खेत में एक लट्ठा जमीन नाप दी है। जिसके चलते प्रदीप व राजस्व टीम में विवाद होने लगा।

यह भी पढ़े :  सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, BJP को बताया “हिंदू आतंकवादी संगठन”, बयान के बाद गरमाया ज़िले का राजनीतिक माहौल…देखे वीडियो

आरोप है कि देखते ही देखते प्रदीप व उसके साथी आक्रामक हो गए और जातिसूचक गालियां देते हुए कानूनगो व लेखपाल को लात घूसों से मारने लगे। उक्त लोगो द्वारा मोबाइल फोन छीनने व बंधक बनाने का भी प्रयास किया गया। राजस्व टीम ने किसी तरह 112 नम्बर पर कॉल लगाकर मदद मांगी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस किसी तरह उन्हें छुड़ाकर थाने ले गयी। राजस्व कर्मियों की तहरीर पर घुंघटेर थाने में प्रदीप, अदीप समेत 05 लोगो के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  UP NEWS: एक ही घर मे दो-दो पतियों के साथ रहती है महिला! गले मे पहनती है दो मंगलसूत्र, जानिए कैसे करती है मैनेज?

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!