बाराबंकी।
जनपद न्यायधीश पंकज कुमार सिंह,डीएम व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मंगलवार की शाम संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही जिला कारागार के कैदियों व सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों में किसी प्रकार की आपत्तिजनक अथवा प्रतिबंधित सामग्री न मिलने पर कारागार प्रशासन ने राहत की सांस ली।
अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम आदि की सघन चेकिंग की गई। तदोपरांत कैदियों की समस्याओं व सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी ली गई तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा जिला कारागार निरीक्षण के दौरान बन्दियों से मिलने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध मे जानकारी की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट – अली चांद
यह भी पढ़े : Barabanki: भाई और भतीजों ने 60 साल के बुजुर्ग पर फावड़े से किया प्रहार, हुई मौत, ज़मीन को लेकर हुआ था विवाद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
401
















