Barabanki: भाई और भतीजों ने 60 साल के बुजुर्ग पर फावड़े से किया प्रहार, हुई मौत, ज़मीन को लेकर हुआ था विवाद

 

सफदरगंज-बाराबंकी।
बाराबंकी के सफदरगंज इलाके में ज़मीन को लेकर हुए विवाद के बाद छोटे भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई पर फावड़े से प्रहार कर घायल कर दिया। जिसके चलते मौक़े पर ही बड़े भाई की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद सभी आरोपी मौक़े से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने थाना सफदरगंज पुलिस, फारेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़े :  जिससे करना थी शादी, 6 महीने में ‘सौतेली मां’ बनकर घर आ गई वो गर्लफ्रैंड, सदमे में चला गया बेटा पर बाप पर नही पड़ा कोई फर्क!

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम झलिहा निवासी परशुराम पुत्र स्व0 कल्लू आज मंगलवार की सुबह अपने घर के बगल में फावड़े से नींव खोद रहे थे। तभी बगल में ही रहने वाले उनके बड़े भाई विश्वेशर (60) ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर हुई कहासुनी के बाद परशुराम एवं उनके पुत्र नन्दलाल व ननकू ने फावड़े से विश्वेशर पर प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके चलते विश्वेशर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वही घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने थाना सफदरगंज पुलिस, फारेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: लड़कीबाज़ी को लेकर दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष, चली गोली, कई युवक घायल, 02 की हालत गंभीर, मौक़े से तमंचा बरामद….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!