Barabanki: छत के रास्ते से दुकान में घुसे बेख़ौफ़ चोर, नगदी समेत हजारों के किराना सामान पर किया हाथ साफ

Barabanki

बड्डूपुर इलाके में छत के रास्ते से दुकान में घुसे अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को निशाना बनाया। 5 हजार रुपये की नगदी के साथ 15 हजार रुपये का किराना सामान लेकर हुए फरार।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले की बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात बेख़ौफ़ चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते से दुकान में घुसे और लगभग 5 हजार रुपये की नगदी के साथ 15 हजार रुपये का किराना सामान लेकर फरार हो गए।

घटना बड्डूपुर कोतवाली स्थित खिझना रोड पर हुई। दुकान के मालिक राहुल वर्मा रोशनपुर गांव के निवासी हैं। सोमवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ देखकर हैरान रह गए।

Barabanki: छत के रास्ते से दुकान में घुसे बेख़ौफ़ चोर, नगदी समेत हजारों के किराना सामान पर किया हाथ साफ

पीड़ित राहुल ने बड्डूपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डीबीआर (डिजिटल बेस्ड रिकॉर्ड) ले लिया है।

चोरी की यह घटना स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बन गई है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!