बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में पुलिस का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर चोरी की वारदात के जेवरात व नगदी बरामदगी के बाद बंटवारे का आरोप लगा है। चोर को भी बिना कार्रवाई किए ही चौकी से ही छोड़ दिया गया। जांच में शिकायत सही मिलने के बाद एसपी ने आरोपी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
मामला चकबंदी विभाग में लेखपाल आकांक्षा अवस्थी से जुड़ा है। आकांक्षा सत्यप्रेमी नगर में सुमित्रा लॉज के पास रहती है। 12 अप्रैल को वह अपनी ससुराल अमेठी के जगदीशपुर गई थीं। अगले दिन वापस आई तो घर का सामान बिखरा मिला। अलमारी चेक करने पर उसमें रखे लाखो के जेवरात व 2.70 लाख की नगदी गायब थी। आकांक्षा ने तुरंत सिटी पुलिस चौकी पहुंचकर घर मे काम करने वाले नौकर वीरेन्द्र पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को घटना की तहरीर दी।
आकांक्षा ने बताया कि इसके कई दिन बाद सिटी चौकी पुलिस ने सिर्फ 10% जेवरात बरामद कर वापस किए। बाकी जेवरात व नकदी को लेकर कहा गया कि उसके चक्कर में पड़ोगी तो कचहरी दौड़ना होगा। आरोपित वीरेंद्र को भी पुलिस ने चौकी से ही छोड़ दिया। शक़ होने पर आकांक्षा ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय से मिलकर पुलिस टीम द्वारा बाकी जेवरात व नकदी खुद रख लेने की शिकायत की थी।
एसपी के निर्देश पर एएसपी नार्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी व सीओ सिटी सुमित अवस्थी ने मंगलवार को कोतवाली नगर पहुंचकर चौकी प्रभारी अजय पाण्डेय, सिपाहियों व पीड़िता आकांक्षा के बयान दर्ज किए। जांच के दौरान शिकायत सही पायी जाने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज अजय पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी वीरेन्द्र के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिटी चौकी पर तैनात सिपाहियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,543

















