
मध्य प्रदेश।
मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले तीनों मुख्य आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस हबीबगंज इलाके में निकाला, जहां आरोपी यह कहते नजर आए “पुलिस हमारी बाप है, पुलिस पर हाथ उठाना पाप है।”
26-27 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार में महिला सहित तीन युवक शराब पीते पी रहे थे। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान ने जब उन्हें वहां से जाने को कहा, तो आरोपी उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। साथी पुलिसकर्मी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक आरोपी ने उससे कहा—“तुम हट जाओ, तुम हिन्दू भाई हो, ये पुलिस वाला मुसलमान है।” इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर दो आरोपी और महिला मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी जितेंद्र यादव को दबोच लिया गया।
जीआरपी ने फरार हुए आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की, जिसने लगातार लांबाखेड़ा, करोंद, भानपुर और चौपड़ा जैसे इलाकों में दबिश दी। मंगलवार को दो अन्य आरोपियो दिलीप अहिरवार व उमर अली रजा को मनोहर डेरी, भोपाल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल घटना के समय किया गया था। गिरफ्तार मुख्य आरोपी दिलीप अहिरवार ने घटनास्थल पर भीड़ को भड़काने के इरादे से साम्प्रदायिक टिप्पणी की थी। जिसे गंभीर मानते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 196 बीएनएस को भी एफआईआर में जोड़ा है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
567
















