Barabanki:
बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में केनरा बैंक के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से 1 लाख रुपये चोरी। वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित केनरा बैंक के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से एक युवक ने 1 लाख रुपये नगद चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
कैसे हुई चोरी?
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम उधौली निवासी संदीप कुमार पुत्र रामसागर बैंक में आरटीजीएस कराने पहुंचे थे। वे बीते 10 वर्षों से अंशु गुप्ता की गिट्टी-मौरंग की दुकान पर कार्यरत हैं।
संदीप ने अपनी बाइक बैंक के सामने खड़ी की और फॉर्म लेने के लिए बैंक के अंदर चले गए। तभी थाने की ओर से पैदल आया एक कम उम्र का युवक कुछ सेकंड में ही बाइक की डिग्गी से बैग निकालकर कस्बे की ओर भाग गया।
बैग में थे 1 लाख रुपये
पीड़ित संदीप कुमार ने बताया कि वह दुकान से 1 लाख रुपये नगद लेकर बैंक में जमा कराने आए थे। जब वह बाहर लौटे तो बाइक पर बंधा थैला खुला हुआ था और उसमें रखा बैग गायब था।
उन्होंने तुरंत थाना सफदरगंज और बैंक शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी युवक स्पष्ट रूप से चोरी करता दिख रहा है।

पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि—
“फुटेज में एक नाबालिग युवक चोरी करते हुए नजर आ रहा है। आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”
📝 रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: गुजरात कमाने गए युवक की संदिग्ध मौत, आरोपियों पर FIR में हीलाहवाली से भड़के ग्रामीण, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















