Barabanki: चोरी छिपे ‘लव मैरिज’ कर नई पत्नी के साथ रह रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, भनक लगते ही पत्नी ने मार दी ‘रेड’, जमकर हुई मारपीट; फूटा प्रेमिका का सिर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Barabanki मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर हुई मारपीट

 

बाराबंकी के हैदरगढ़ में मेडिकल स्टोर संचालक ने पत्नी से छिपाकर की लव मैरिज। प्रेमिका संग रंगेहाथ पकड़ा गया, फिर हुई मारपीट। जानें इस हाईवोल्टेज पारिवारिक ड्रामे का पूरा सच।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मेडिकल स्टोर संचालक अपनी पत्नी और दो बच्चों से छिपाकर अपनी ‘लव मैरिज’ वाली प्रेमिका के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह अचानक पत्नी ने परिजनों के साथ छापा मारा, तो मेडिकल स्टोर संचालक अपनी प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके बाद पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें प्रेमिका के सिर में चोट भी आई। यह हाईवोल्टेज ड्रामा जिसने भी सुना, वही दंग रह गया।
दो बच्चों का पिता, पत्नी से छिपाकर रह रहा था प्रेमिका संग
पूरा मामला कुछ यूँ है कि सुबेहा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी नवीन रावत (पुत्र सर्वजीत रावत) का विवाह 15 वर्ष पूर्व भिखरा गाँव की सुमित्रा से हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। करीब दो साल पहले नवीन ने सुबेहा के कुड़वा गाँव के पास तिराहे पर एक मेडिकल स्टोर खोला। इसी दौरान उसका संपर्क कुड़वा निवासी शिवानी (पुत्री शिव बालक) से हो गया, जो अक्सर उसके मेडिकल स्टोर पर आया-जाया करती थी।
धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप गए। बताया जा रहा है कि नवीन और शिवानी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक मंदिर में जाकर आपस में शादी भी कर ली। शिवानी की माँ का निधन हो चुका है। नवीन अपनी पत्नी और बच्चों से यह बात छिपाकर पिछले दो महीने से शिवानी के साथ हैदरगढ़ के सब्जी मंडी इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था।

पत्नी ने किया ‘रेड’, प्रेमिका से हुई जमकर मारपीट
आज सुबह पत्नी सुमित्रा को पति के इस ‘दूसरे रिश्ते’ का पता चला, तो वह अपनी जेठानी और ननद के साथ सब्जी मंडी वार्ड स्थित उस मकान पर आ धमकी, जहाँ नवीन और शिवानी रह रहे थे। पत्नी ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ, वह देखकर लोग दंग रह गए।
नवीन की पत्नी सुमित्रा और प्रेमिका शिवानी के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान शिवानी के सिर में चोट भी लग गई। नवीन दोनों के बीच-बचाव की कोशिश करता रहा। हंगामे और मारपीट की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली हैदरगढ़ ले आई।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
थाने में चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर, कोई लिखित शिकायत नहीं
थाने में भी काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। पत्नी सुमित्रा का कहना था कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। उसने नवीन से प्रेमिका को छोड़कर उसके साथ रहने की जिद की, क्योंकि उसे अपने दो बच्चों के भविष्य पर खतरा दिखाई दे रहा था।

Barabanki मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर हुई मारपीट

हालांकि, घंटों चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे और बहस के बाद, दोनों पक्ष बिना कोई लिखित शिकायत दिए ही थाने से चले गए। इस घटना ने समाज में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और उनके पारिवारिक परिणामों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!