Barabanki:
बाराबंकी में महिला की हत्या से सनसनी। मसौली क्षेत्र की करुणावती का शव नहर किनारे झाड़ियों में मिला। आरोपी राजू वर्मा व साथी गिरफ्तार, दुष्कर्म की आशंका।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मसौली थाना क्षेत्र की रहने वाली 42 वर्षीय करुणावती शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा सहायक डबल नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ। महिला सुबह दवा लेने अस्पताल गई थी और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी।
जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता लगा कि देर शाम जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अछैछा निवासी राजू वर्मा पुत्र मोलहे अपनी बाइक से बिठाकर ले गया है
बाइक से ले गया आरोपी, पूछताछ में खुला राज
परिजनों की सूचना पर मसौली पुलिस ने जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अछैछा निवासी राजू वर्मा और उसके साथी फतेहपुर कोतवाली के ग्राम भट्टपुरवा निवासी जितेंद्र रावत को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर करुणावती का शव गदवापुर और बेरिया के बीच नहर किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ रामनगर गरिमा पंत और प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है।
पति-पत्नी का 18 साल से विवाद
मृतका करुणावती की शादी 22 साल पहले सीतापुर जनपद के उमेश शर्मा से हुई थी। उनका 20 वर्षीय बेटा भी है। लेकिन बीते 18 वर्षों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और मामला अदालत में विचाराधीन है। इसी कारण वह अपने मायके गदवापुर में रह रही थी और सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल बेरिया में पढ़ाने का कार्य करती थी।
आरोपी पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप
मुख्य आरोपी राजू वर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। वह इससे पहले दुष्कर्म और एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ अमानवीय हरकत (मुँह में फेविकोल लगाने) के मामले में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण परिजन भी उससे दूरी बनाए रखते थे। वर्तमान में वह गांव के सुनील वर्मा की पिपरमिंट टंकी पर रहता था।
क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश
महिला की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर विशाल अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू… Video
-
Barabanki: शौच को गई 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़, विरोध पर भाई की पिटाई, पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















