Barabanki:
बाराबंकी जिले के दरियाबाद में चोरी की सनसनीखेज वारदात, नाकाम चोर ने युवक पर जानलेवा हमला कर दहशत फैलाई। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की, स्थानीय लोग सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के नगर पंचायत दरियाबाद में बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। चोरी करने आए चोर ने मकान मालिक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया।
चोरी में नाकाम चोर ने युवक पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, दरियाबाद कस्बे के निवासी जहीर के मकान में देर रात चोर घुस आया। घर में मौजूद युवक को आहट लगी तो उसने आसपास देखने की कोशिश की। तभी चोर ने पकड़ में आने से बचने के लिए युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घायल युवक अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल युवक के परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी मथुरानगर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इलाके में गुस्सा और भय का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चोर चोरी करने आया था, लेकिन पकड़े जाने पर उसने युवक पर हमला कर दिया। घटना के बाद से कस्बे में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई व रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि कस्बे में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस की गश्त सिर्फ कागजों तक सीमित है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी में खाकी की गुंडागर्दी: सिपाही ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के परिवार का जीना किया दुश्वार, पीड़ित ने CM योगी और DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार…Video
-
Barabanki: दुर्गा पूजा पंडाल में उड़ी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धज्जियां, युवक ने अजगर के साथ किया डांस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
-
Barabanki: थाना प्रभारी और दरोगा के उत्पीड़न से तंग मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां की उत्पीड़न की दास्तान; मचा हड़कंप
-
Barabanki: ग्राहक बनकर पहुंची शातिर महिलाओं ने कपड़े की दुकान में की चोरी, शक़ होने पर दुकानदारों ने दौड़ाकर दबोचा; पुलिस के किया हवाले
-
Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी की पहल ने बेटियों के आत्मविश्वास को दी नई उड़ान, दुर्गा अष्टमी पर छात्रा आंचल वर्मा बनी एक दिन की जिलाधिकारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















