
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसण्डा निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने घर के आँगन मे लगे जाल मे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रेलवे विभाग मे गेट मैन के पद पर कार्यरत था। आत्महत्या की घटना से पूरे घर मे कोहराम मच गया तथा मृतक की पत्नी एवं बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है।
मसौली थाना क्षेत्र के सुरसंडा गांव के रहने वाले रामकुमार चौरसिया ने मंगलवार की देर शाम घर के अंदर लगे जाल मे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर के लोग भंडारे मे गये हुए थे। भाई राधे रमन घर वापस लौटा तो उसे लटकता देख उसके होश उड़ गए। परिजन आनन फानन में रामकुमार को उतार कर जिला अस्पताल ले गये। जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक लखनऊ अयोध्या रेलमार्ग पर दरियाबाद रेलवे स्टेशन के निकट क्रासिंग पर गेटमैन के रूप मे काम करता था। मृतक के 7 वर्षीय बेटी तन्नू और 5 वर्षीय बेटा मन्नू हैं। घटना के बाद से घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामकुमार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: बाइक सवारों को रौंदते हुए खाई में पलटी तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो कार, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
354
















