Barabanki:
बाराबंकी के दरियाबाद की ग्राम पंचायत तहसीपुर में विकास कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप। ग्रामीणों की शिकायत पर DM ने जांच के आदेश दिए।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के विकास खंड दरियाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत तहसीपुर में भ्रष्टाचार और धांधली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर किए गए विभिन्न विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को लिखित शिकायत सौंपी है।
ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
गांव के निवासी अनुज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पंचायत में किए गए हैंडपंप रिबोर, स्ट्रीट लाइट, पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय, नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण और मरम्मत कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि:
- हैंडपंप रिबोर में फर्जी भुगतान निकाला गया।
- स्ट्रीट लाइट लगाने में नियमों का पालन नहीं किया गया।
- पंचायत भवन निर्माण कार्य अधूरा है लेकिन भुगतान कर दिया गया।
- सामुदायिक शौचालय तीन साल बाद भी अधूरा पड़ा है, जबकि पूरा भुगतान हो चुका है।
- एलसीडी, लैपटॉप, फर्नीचर और अन्य सामान की खरीद का भुगतान तो हो गया है लेकिन पंचायत भवन में ये वस्तुएं मौजूद नहीं हैं।
- आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों में भी भ्रष्टाचार किया गया है।
DM ने दिए जांच के आदेश
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी बाराबंकी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) नितेश भोंडले को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एडीओ पंचायत को आदेशित किया गया कि वे तहसीपुर में पिछले दो वर्षों में हुए सभी कार्यों से संबंधित अभिलेखों की जांच करें।
निर्देश के अनुसार एडीओ पंचायत, संबंधित प्रधान और सचिव को कायाकल्प, 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), एसएलडब्ल्यूएम, प्रधान के मानदेय और ऑपरेशन त्रिनेत्र से संबंधित दस्तावेजो के साथ 10 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे पंचायत भवन कार्यालय पर उपस्थित होने को कहा गया है।
एडीओ पंचायत ने किया स्थलीय निरीक्षण
सोमवार को एडीओ पंचायत गांव पहुंचे और विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतकर्ता और अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए। जांच टीम ने कायाकल्प, 15वां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), एसएलडब्ल्यूएम और ऑपरेशन त्रिनेत्र से संबंधित दस्तावेजों की भी समीक्षा शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में आक्रोश
गांव के लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते विकास कार्य अधूरे हैं और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: विवाहिता ने मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी, पति ने अपने सामने भरवाई मांग; बोला -– “मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है”
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
Barabanki: न कोई कॉल आई, न साझा की खाते की जानकारी… फिर भी किसान के खाते से गायब हो गए 1 लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
-
बाराबंकी: दबंगों ने फर्जी कागजात से बेच दिया लाखों का प्लॉट, अवैध निर्माण जारी – SP के आदेशों के बाद भी पुलिस निष्क्रिय
-
बाराबंकी: चूहे मार दवा लेकर डीएम के सामने पहुंची दबंगों से परेशान युवती, न्याय न मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी; मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















