Barabanki :  ग्रामीणों के बीच पहुंचे तेजतर्रार IAS आर जगत साईं, चौपाल लगाकर सुनी शिकायतें, कराया समाधान

 

बाराबंकी।
उप जिलाधिकारी नवाबगंज के पद पर तैनात तेजतर्रार युवा आईएएस अधिकारी आर जगत साईं बुधवार को विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत दारापुर पहुंचे। जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। इसके तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों को घरौनी भी वितरित की।

Barabanki:  घरेलू कनेक्शन का एक महीने का बिजली बिल आया 5.27 लाख, देखकर बढ़ गया उपभोक्ता का ब्लडप्रेशर

चौपाल में आयी ज़्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रही। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना और उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। उप जिलाधिकारी के सरल एवं सौम्य स्वभाव से चौपाल में आये ग्रामीण भी बहुत प्रभावित हुए और उनके स्वभाव की जमकर तारीफ़ की। इस अवसर पर विशेष नायब तहसीलदार नवाबगंज प्रियंका त्रिपाठी, क्षेत्रीय लेखपाल भानु प्रताप वर्मा, ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण देख चढ़ा डीएम का पारा, दुकानदारों को लगाई फटकार, ईओ को अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!