सतरिख-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में बीती रात सतरिख पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम का गौ तस्करो से आमना सामना हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई। जिसमें पैर में गोली लगने से दो गौ तस्कर घायल हो गए। घायल बदमाशों के 05 अन्य साथियों को भी पुलिस ने मौक़े से धर दबोचा। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर, दो खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेरी दूध के पास एक वाहन से कुछ अज्ञात व्यक्ति जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना पर स्वाट व थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक अदद पिकप वाहन खड़ा है तथा तिरपाल से ढ़का हुआ है व डाले मे रस्सी रखी है तथा एक अन्य वाहन ईको में 01 अदद लोहे का चापड़, एक अदद चाकू, एक अदद छूरी पायी गयी।
एएसपी ने बताया कि इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो गौ तस्करों सरवर पुत्र मो उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर व गुफरान पुत्र मो0 रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी पैर मे गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों सरवर व गुफरान को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
एएसपी ने बताया कि मौके से भाग रहे 05 अन्य बदमाशों मो0 उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी व मो0 अजीज पुत्र मो0 रईस निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों सरवर व गुफरान के कब्जे से दो अवैध तमंचा .315 बोर व दो खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में से ज़्यादातर का आपराधिक इतिहास भी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंदा, 32 वर्षीय युवक की मौक़े पर दर्दनाक मौत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
684
















