Barabanki: गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते लगी भीषण आग, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित हज़ारों रुपए का घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक

 

मसौली-बाराबंकी।
खाना बनाते से समय गैस रिसाव के चलते लगी आग से फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग को शांत किया लेकिन तब तक हजारों रुपये कीमत का इलेक्ट्रॉनिक व घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

Lucknow: विकास नगर सेक्टर 7 में आवारा कुतिया का आतंक, 2 दर्जन से ज्यादा लोगो को बना चुकी शिकार, हमला करते वीडियो वायरल, सो रहे नगर निगम के जिम्मेदार….देखे वीडियो

बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ निवासी मो0 नफीस किदवाई पुत्र इरफ़ान रसूल किदवाई के घर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था। तभी गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के चलते आग लग गयी। शोर सुनकर मौक़े पर आए ग्रामीणों ने आग बुझाने के अथक प्रयास किये लेकिन आग पर काबू नही पा सके। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडी ने अथक प्रयास कर आग को बुझाया। लेकिन तब तक किचन मे रखी फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सी सहित किचेन में रखी खाद्य सामग्री जलकर राख हो गयी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: आर्थिक तंगी और मुकदमे से परेशान चल रहे 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!