Barabanki:
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में कोटेदार महादेव रावत का शव पेड़ से लटका मिला। बेटे से विवाद और सुसाइड नोट मिलने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी (जैदपुर)।
जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के गुजरन पुरवा मजरा बलछट गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ से लटका शव देखा। मृतक की पहचान 55 वर्षीय महादेव रावत के रूप में हुई, जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और वर्तमान में कोटेदार थे।
सुबह ग्रामीणों ने देखा शव
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे महादेव रावत का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखा। सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई, पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेटे से विवाद की बात आई सामने
मृतक के दामाद विमल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महादेव रावत का अपने बेटे से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बेटे ने राशन वितरण की मशीन भी तोड़ दी थी। इस घटना की शिकायत मृतक ने 112 नंबर पर पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
जेब से मिला सुसाइड नोट
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

पुलिस जांच जारी
जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: विवाहिता की गला दबाकर निर्मम हत्या, किराए के कमरे में मिला शव – इलाके में सनसनी; पुलिस को संदिग्ध युवक की तलाश
-
Barabanki: देवा मेला टेंडर पर विवाद; ठेकेदार ने मेला कमेटी पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से की दोबारा टेंडर कराने की मांग
-
Barabanki: ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
-
Barabanki: लखनऊ-गोंडा हाइवे पर सफेद पल्सर बाइक सवार लुटेरों का आतंक, एक हफ्ते में दो महिलाओं को बनाया लूट का शिकार
-
Barabanki: डीएमओ संजय मिश्रा के ख़िलाफ़ पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कहा– “पसमांदा बच्चों के मदरसों में हथियार संग फैला रहे आतंक”, सीएम योगी से की “रिवॉल्वर” जब्त करने की मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















