
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी एक्सप्रेस की ख़बर का एक बार फिर ज़ोरदार असर सामने आया है। ख़बर चलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खेत मे चोरी छिपे हो रहे अवैध मिट्टी खनन का विरोध करने पहुंचे खेत मालिक को भद्दी भद्दी गालियां देकर पीटने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ सफदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बताते चले कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कटरा निवासी रामगोपाल पुत्र स्व0 राम सिंह के खेत मे खनन माफियाओं द्वारा शनिवार की रात करीब 11:30 बजे चोरी छिपे अवैध खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना पाकर गांव के ही संपत कुमार व अंबुज कुमार के साथ अपने खेत पहुंचे रामगोपाल ने जब इसका विरोध किया तो खनन करवा रहे अर्जुन यादव, मुकेश यादव पुत्र ननकऊ, ललित यादव पुत्र सीताराम, सुरेंद्र शुक्ला पुत्र बलराम, मानू वर्मा पुत्र अज्ञात ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसे व उसके साथ मौजूद संपत कुमार व अम्बुज कुमार की पिटाई कर दी और पोकलैंड व ट्रालियों को लेकर फरार हो गए।
रविवार को पीड़ित रामगोपाल ने सफदरगंज थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी। लेकिन पुलिस द्वारा खनन माफियाओं पर कार्रवाई के बदले सुलह समझौता कराकर मामले को रफादफा कर दिया गया। रविवार देर शाम बाराबंकी एक्सप्रेस ने जब इस मामले को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो मातहतों के कारनामे जानकर उच्चाधिकारी भी हैरान रह गए। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार को ही देर रात 11 बजकर 05 मिनट पर सफदरगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
415
















