Barabanki:  केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी के बनीकोडर विकासखंड क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड का लोन चुकाए बिना ही किसानों ने बैंक को गुमराह करते हुए बैंक में बंधक ज़मीन को विक्रय कर दिया। मामले की जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक ने भूमि बेचने वाले किसानो के विरुद्ध राम सनेही घाट कोतवाली में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े :  12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रामसनेहीघाट के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने रामसनेहीघाट कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि करौंधिया निवासी कल्लू राम व विश्व नाथ द्वारा हैदरगढ़ तहसील के ग्राम सुसवाई स्थित अपनी कृषि भूमि गाटा संख्या 41, 50, 53, 54, 55, 57, 59, 63, 540, 541, 543, 544, 545, 546, 548, 249, 550, 551, 552, 553, 554, 555 रकबा 2.361 हेक्टेयर भूमि को आर्यावर्त बैंक शाखा कोटवा सड़क में बंधक रख सात लाख छह हज़ार रुपए केसीसी ऋण लिया गया था। दोनो के द्वारा बिना ऋण अदा किए ही बंधक भूमि को बिक्री कर दिया गया है। जिसके संबंध में बैंक द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब न देने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने रामसनेहीघाट कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में राम सनेही घाट थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े :  Barabanki: हाइवे पर फर्राटा भर रहे 20 ई-रिक्शा सीज़, ARTO और सीओ सिटी ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!