
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग के चलते बादीपुरवा गांव से बंजरिया होते हुए बिलाखिया गांव तक करीब आधा दर्जन गांवो को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण के दो साल बाद ही जर्जर हो चुकी है। सड़क की खस्ता हालत के कारण आए दिन राहगीर दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
पूर्व प्रधान शिवाकांत वर्मा उर्फ गुड्डू और राम विलास यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क बंजरिया, निजामपुर, चुरौलिया सहित छह से अधिक गांवों को जोड़ती है। दो साल पहले लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का निर्माण किया था। लेकिन कमीशनखोरी और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण सड़क सिर्फ दो साल में ही क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर बिखरी गिट्टियों के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने अधिकारियों से सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो भविष्य में और दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव
यह भी पढ़ें : Barabanki: वार्निंग के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिए ऐसे आदेश, मच गया हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
278
















