बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बाराबंकी पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच और मानकीकरण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर वहां लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के साथ ही, जिन लाउडस्पीकरों की आवाज मानक से अधिक थी, उन्हें कम कराकर नियमों के अनुरूप कराया।
पुलिस ने धार्मिक स्थलों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए, कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाए। साथ ही, अतिरिक्त लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी गई। बाराबंकी पुलिस ने यह निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जरूरतमंद विद्यालयों और संस्थाओं में वितरित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान केवल नियमों का पालन कराने के लिए नहीं है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने का प्रयास भी है। उन्होंने कहा, “धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनी रहे और लोगों को असुविधा से बचाया जा सके, यही हमारी प्राथमिकता है।”
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
444
















