Barabanki: एंटी करप्शन टीम की बडी कार्रवाई, दरोगा और चौकीदार को रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के एवज़ में ले रहे थे घूस.

 

बाराबंकी-यूपी।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या थाने की टीम ने बाराबंकी ज़िले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और एक चौकीदार को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Barabanki: पत्नी को तीन तलाक़ और जान से मारने की धमकी देना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज की FIR

जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा चार्जशीट लग चुके एक मुकदमे से आरोपियों का नाम निकालने के एवज़ में उनसे मोटी रकम मांगी जा रही थी। इस काम मे हैदरगढ़ कोतवाली का ही चौकीदार रामकुमार भी उसका सहयोग कर रहा था। दरोगा की डिमांड से परेशान पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से करी, जिसके बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को उस वक़्त रंगेहाथों धर दबोचा जब वो क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ कार्यालय में रिश्वत की रकम वसूल रहे थे। एंटी करप्शन टीम की तरफ से इस मामले में दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय और चौकीदार रामकुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: फर्ज़ी ख़बर छापने वाले दैनिक जागरण अखबार को DIOS ने थमाया लीगल नोटिस, कानूनी कार्यवाही की भी लटकी तलवार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!